वेब डिज़ाइन एक ऐसा जरिया है जिससे आप कम टाइम में लाखो रुपये कमा सकते हो और आने वाले टाइम में वेब डिज़ाइनर की मांग दुनिया में बढ़ने वाली है क्यों की आज का ज्यादातर वर्क ऑनलाइन ही होता है,अगर आपको भी वेब डिज़ाइन में इंटरेस्ट है तो मेरा आपको सजेशन है आप इसमें ही अपना करियर बनाये और इस पोस्ट में आपको वेब डिजाइनिंग की क्या है इसके बारे में बेसिक जानकारी दूंगा.
वेब डिज़ाइन

Table of Contents
Web Designing Kya Hai? –
जैसे कोई बिल्डर का वर्क एक अच्छी बिल्डिंग बनाने का होता है इसी तरह एक वेब डिज़ाइनर का काम वेबसाइट बनाने का होता है
वेब डिज़ाइन में वेबसाइट के स्ट्रक्चर को पहले बनाया जाता है और इसके बाद वेबसाइट जिस टॉपिक से रिलेटेड है उसके अनुसार उसमे इनफार्मेशन ऐड की जाती ह।
वेब डिजाइनिंग के २ मुख्य भाग (Two main parts of Web Designing)
1)फ्रंट एन्ड वेब डिजाइनिंग (Front end web designing)
2)बैक एन्ड वेब डेवलपमेंट (Back end web developement)
1) )फ्रंट एन्ड वेब डिजाइनिंग – Front End Web Designing Kya Hai?
इस पार्ट में वेबसाइट का लुक कैसा होना चाहिए उस पर ही ध्यान दिया जाता है ऐसे कोई बाइक बनाने वाली कंपनी में फ्रंट एन्ड डिज़ाइनर का काम सिर्फ बाइक को सुन्दर लुक देना का होता है इसी तरह फ्रंट एन्ड वेब डिज़ाइनर का काम सिर्फ वेबसाइट को सुन्दर लुक देने का होता है इसमें सिर्फ यही ख्याल रखा जाता है की कोई विसिटोर्स साइट पर ए तब उसे साइट का लुक अच्छा लगे।
2) )बैक एन्ड वेब डेवलपमेंट – Back End Web Development Kya Hai?
बैक एन्ड वेब डेवलपमेंट वेबसाइट के डाटा से रिलेटेड है जैसे हम फेसबुक में अपना अकाउंट बनाने के लिए फॉर्म में जो इनफार्मेशन भरते है वो यहाँ सेव होती है।
बैक एन्ड वेब डिज़ाइन को वेबसाइट का C.P.U कहा जाट है क्युकी वेब का सारा डाटा यहाँ स्टोर होता है वेब डिज़ाइनर बनाने के लये दोनों पार्ट को सीखना बहुत जरुरुई है।
प्रोफेशनल वेब डिज़ाइनर कैसे बनते है? (Professional Web Designer Kaise Bante Hai?)
Professional Web designer बनाने के लिए सबसे पहले फ्रंट एन्ड बैक डिज़ाइन को सीखे और इसके बाद बैक एन्ड वेब डेवेलोप को सीखे.
Front end web design को सीखने के लिए फोटोशॉप बेसिक HTML, CSS, JavaScript को सीखना जरुरी है
- 1)Photoshop Basic
Web designer बनाने के लिए फोटोशॉप बेसिक को सीखना बहुत जरुरी है,क्युकी इसमें ही वेबसाइट का ग्राफ बनाया जाता है और वेबसाइट का लुक कैसा होगा उसका पता photoshop में पड़ता है।
- 2)HTML
HTML यानि हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज किसी bhi वेबसाइट का structure हटम्ल में ही बनता है HTML एक लैंग्वेज है जिसको coding में लिखी जाती है।
- 3)CSS
CSS यानि कैस्केडिंग स्टाइल शीट। HTML स्ट्रक्चर को डिज़ाइन करने के लिए CSS लैंग्वेज सीखनी बहुत इम्पोर्टेन्ट है।
- 4)JavaScript
JavaScript एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है वेबसाइट को इंटरैक्टिव बनाने के लिए JavaScript बहुत जरुरी है JavaScript ये तय करता है की कोई विसिटोर्स ने वेबसाइट पर क्या सेलेक्ट किया है इसके हिसाब से वो एक्शन लेके विसिटोर्स को यहाँ तक पहुँचता है।
Example: अगर कोई विसिटोर्स ने आपकी साइट पर मेनू के ऑप्शन में क्लिक किया और उसके बाद निचे जो ड्राप डाउन मेनू ओपन
होते है उसको JavaScript ओपन करता है आपने ऊपर दिए गए 4 टॉपिक्स को सिख लिया तब भी आपको एक प्रोफेशनल IT company में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है।
बैक एन्ड वेब डेवलपमेंट को कैसे सीखे ? (Back End Web Development Ko Kaise Sikhe?)
Back end web development को सिखने के लिए PHP और DataBase लैंग्वेज को सीखना बहुत जरुरी है
- 1)PHP
वर्ल्ड की no.1 सोशल नेटवर्किंग साइट facebook PHP लैंग्वेज पर बनायीं गयी है
PHP लैंग्वेज सीखने से आप थोड़े पैसो में वेबसाइट बना सकते हो और आप वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको PHP लैंग्वेज सीखनी ही होगी।
- 2)DataBase
कोई भी वेबसाइट का डाटा डेटाबेस में स्टोर होता है जब हम youtube या किसी और वेबसाइट में जो वीडियो देखते है उसका डाटा यहाँ स्टोर यानि की सेव होता है।
सबसे ज्यादा यूज़ होनेवाली डेटाबेस लैंग्वेज MYSQL है और कोई भी वेबसाइट में डाटा स्टोर करवाने के लिए डेटाबेस सीखना बहुत जरुरी है।
वेब डिज़ाइनर बनने के लिए ५ स्टेप फॉलो करे :
- एक प्रोफेशनल web designer बनाने के लिए सबसे पहले आप HTML language को सीखना सुरु करे साथ में फोटोशॉप बेसिक भी सीखे।
- HTML को सिखने के बाद CSS language सीखना सुरु करे और डेली HTML/CSS का यूज़ करके अपनी वेबसाइट में कुछ नया बदलाव करते रहे।
- HTML/CSS कम्पलीट करने के बाद javaScript सिखने की शुरुआत करे।
- JavaScript के बेसिक नॉलेज को जानने के बाद PHP anguage को सीखना सुरु करे।अब WordPress में फ्री ब्लॉग क्रिएट करके उसमे PHP लैंग्वेज का यूज़ करे।
- अंत में PHP और डेटाबेस का यूज़ करके नई प्रोजेक्ट्स डेवेलोप कीजिये।
अगर आप ये स्टेप फॉलो करोगे तो थोड़े टाइम में एक प्रोफेशनल वेब डिज़ाइनर बन जाओगे।
[WPSM_AC id=372]